पटना। बिहार में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव में 3,75,35,743 पुरूष, महिला 3,35,25,722 एवं थर्ड जेंडर 2,1,55 मतदाता समेत कुल 7,10,63, 620 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को यहाँ बताया कि इस बार के चुनाव में 570 पुरुष तथा 56 महिला उम्मीदवार समेत कुल 626 उम्मीदवारों ने अपनी- अपनी किस्मत आजमायी. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक नालंदा लोकसभा क्षेत्र से कुल 35 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं तथा सबसे कम 8 उम्मीदवार दरभंगा से ।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब चैनल
उन्होंने बताया कि कुल 72,723 मतदान केंद्र स्थापित किये गए थे , इतने ही कंट्रोल यूनिट तथा इतने ही वीवीपैट का भी चुनाव में इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्रफल के हिसाब से नालंदा सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र है और मतदाता की संख्या के हिसाब से पटना साहिब संसदीय क्षेत्र सबसे बड़ा और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र सबसे छोटा संसदीय क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में सोशल मीडिया का बढ़-चढ़कर इस्तेमाल किया गया है। सी विजिल एप के द्वारा आम आदमी ने भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में अपनी शिकायत दर्ज करायी ।
मात्र 240000/- में टोंक रोड जयपुर में प्लॉट 9314166166