डेस्क। अगर आपके स्मार्टफोन से जरुरी कॉन्टैक्ट डिलीट हो गया है, तो ये पोस्ट आपके लिए खास हो सकती है क्योकि आज हम आपको इस खबर में आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं। यहां दिए गए तरीके से आप बड़ी ही आसानी ने गूगल कॉन्टैक्ट की मदद से अपनी डिलीट हुए सभी नंबर को वापस रिस्टोर कर सकते हैं।
जयपुर में प्लॉट मात्र 260000/- में, 12 माह की आसान किस्तों में कॉल 9314166166

आइये जानते हैं पूरा तरीका
-सबसे पहले गूगल कॉन्टैक्ट वेबसाइट https://contacts.google.com को अपने ब्राउजर में ओपन करें।
-वेबसाइट ओपन होने के बाद अपनी जीमेल आईडी से साइन इन करें। नोट- यह वही आईडी होनी चाहिए जो आपके स्मार्टफोन से कनेक्टेड हो, ऐसा इसलिए क्योंकि जीमेल स्मार्टफोन में लॉग इन करने पर गूगल आपके सारे कॉन्टैक्ट का बैकअप समय-समय पर लेता रहता है।
-वेबसाइट ओपेन होने के बाद उसके बायीं ओर दिए गए मेन्यू में जाएं और ‘More’ बटन पर क्लिक करें।
-अब रिस्टोर कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट करें।
-अब आप टाइम फ्रेम के हिसाब से डिलीट हुए कॉन्टैक्ट्स को चुनें जिन्हें आप पाना चाहते हैं और ‘Restore’ पर क्लिक करें।
MUST WATCH & SUBSCRIBE
आपको बता दें कि आप सिर्फ 30 दिनों में डिलीट हुए कॉन्टैक्ट्स को रिस्टोर कर सकते हैं। वही आप सेटिंग्स की सहायता से बैकअप और रिस्टोर का समय कम ज्यादा भी कर सकते हैं।