डेस्क। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो 28 मई को भारत में अपना नया फ्लैगशिप रेनो स्मार्टफोन की सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने कहा है कि यह फोन उन सभी बाजारों में उपलब्ध होगा, जहां उसका परिचालन है।

The Verge की रिपोर्ट के अनुसार फीचर्स-
डिस्प्ले- 6.4 इंच
रैम- 6जीबी/8जीबी
इंटरनल स्टोरेज- 128जीबी/256जीबी
रीयर कैमरा- 48 मेगापिक्सल
सेल्फी कैमरा- पॉप-अप
प्रोसेसर- स्नैपड्रैगन 855
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट
The Verge की रिपोर्ट के अनुसार ओप्पो अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन रेनो को दो वर्जन -रेनो और रेनो 10x जूम एडिशन- में लॉन्च करेगी। पहले वर्जन में 6.4 इंच ओएलईडी स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और एक सेकेंडरी अल्ट्रावाइड कैमरा होगा।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
दूसरे वर्जन में 6.6 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 10x जूम का तीसरा कैमरा होगा, जिसके बारे में ओप्पो काफी समय से चर्चा कर रही है। दोनों ही फोन में एनएफसी और वीओओसी 3.0 फास्ट चार्जिंग फीचर होगा।