भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा आगामी एक दिसम्बर से अगली सूचना तक स्पेशल ट्रेनों को शून्य आधारित समय सारणी के अनुसार चलाने का निर्णय लिया गया है। इनमें भोपाल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। यह जानकारी शनिवार को भोपाल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने दी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02292 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल एक दिसम्बर से अगली सूचना तक जबलपुर स्टेशन से रात 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.35 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02291 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 02 दिसम्बर से अगली सूचना तक इंदौर स्टेशन से रात 07.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.40 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
यह ट्रेन रास्ते में मदनमहन, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, बेरछा, मक्सी और देवास स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में 01 प्रथम वातानुकूलित श्रेणी, 02 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 04 तृृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस.एल.आर/डी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।
वहीं, गाड़ी संख्या 01464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल एक दिसम्बर से अगली सूचना तक सप्ताह में 5 दिन प्रति मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को जबलपुर स्टेशन से दोपहर 2.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 5.55 बजे सोमनाथ स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 03 दिसम्बर से अगली सूचना तक सोमनाथ स्टेशन से सुबह 09.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 01.25 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में मदनमहल, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, बेरछा, मक्सी, उज्जैन और रतलाम स्टेशनों पर हाल्ट लेगी। इसट्रेन में 01 प्रथम वातानुकूलित श्रेणी, 02 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 04 तृृतीय वातानुकूलित श्रेणी(ए.सी.थर्ड), 09 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस.एल.आर/डी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 01466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल 04 दिसम्बर से अगली सूचना तक सप्ताह में 2 दिन प्रति सोमवार एवं शुक्रवार को जबलपुर स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 05.55 बजे सोमनाथ स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 05 दिसम्बर से अगली सूचना तक सोमनाथ स्टेशन से सुबह 09.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 04.25 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
यह ट्रेन रास्ते में कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, मंडीबामोरा, गंजबासोदा, विदिशा, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, बेरछा, मक्सी, उज्जैन और रतलाम स्टेशनों पर हाल्ट लेगी। इसट्रेन में 01 प्रथम वातानुकूलित श्रेणी, 02 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 04 तृृतीय वातानुकूलित श्रेणी(ए.सी.थर्ड), 09 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस.एल.आर/डी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
यह खबर भी पढ़े: देश के 3 प्रमुख वैक्सीन केन्द्रों का प्रधानमंत्री ने किया दौरा, कोरोना वैक्सीन के निर्माण के प्रगति के बारे में ली जानकारी