सामग्री –
बारीक कटा हुआ पिस्ता
चुटकी भर इलायची पाउडर
स्वादानुसार चीनी
आम का गूदा
कसा हुआ खोया
एक बड़ा चम्मच घी
चुटकी भर खाने वाला पीला रंग
2.40 लाख में प्लॉट जयपुर: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में Call:09314166166
MUST WATCH & SUBSCRIBE
विधि –
सबसे पहले एक कड़ाही में खोये को भून लें। खोया पतला होने लगे तथा घी छोड़ने लगे तो आप उसमें आम का गूदा मिला दें। फिर इसमें खाने वाला पीला कलर तथा इलायची पाउडर को डाल कर अच्छे से मिला लें और कढ़ाही को आंच से उतार दें।
अब एक कप चाशनी बनाकर उसमें आम का मिश्रण डाल दे। अब एक थाली में घी लगाकर इस मिश्रण को जमा दें। जब मिश्रण जम जाए तो उसको बर्फी की तरह से काटे तथा काजू और पिस्ता से सजा कर सभी को सर्व करें।