Happy Hug Day 2019: वेलेंटाइन डे वीक की शुरुआत सात फरवरी को रोज डे के साथ शुरू होती है। आज वैलेंटाइन डे वीक का 5वां दिन प्रॉमिस डे है। अब कल 12 फरवरी को 'हग डे' मनाया जाएगा और इसके अगले दिन Kiss day होगा। हग डे के दिन लोग एक-दूसरे के गले मिलकर प्यार का इजहार करवाते हैं और शुभकामनाएं देते हैं। किसी को गले लगाने से भावनात्मक रूप से काफी फायदे भी मिलते हैं, जब आप किसी को गले लगाते हैं तो उस शख्स में आपके प्रति विश्वास जगता है। वह शख्स आपके गले लगाने से यह अनुभव करता है कि आप उसकी कद्र करते हैं और आप उसका बहुत सम्मान करता है।आप इस हग डे को स्पेशल बनाने के लिए अपने पार्टनर, दोस्त या परिवारवाले किसी को भी शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
जयपुर में प्लॉट मात्र 2.40 लाख में Call On: 09314166166
-तुम गले मिले तो लगा ऐसा
पिछले जन्म की बिछड़ी रूह मिली हो जैसे
हैप्पी हग डे...
-बातो बातो में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहों में सारा जहां भुलाते हो।
हैप्पी हग डे...
-सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे
हैप्पी हग डे...
-सुना है… Hug Day पर
अपने प्यार से कस कर, गले मिलकर
उसका हाल चाल पूछा जाता है...
हां तो फिर डियर,
कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने!
हैप्पी हग डे...
-एक ही तमन्ना, एक ही आरजू
बांहों की पनाह में तेरे
सारी जिन्दगी गुजर जाए
हैप्पी हग डे...
MUST WATCH & SUBSCRIBE
-कोई कहे इससे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार
हैप्पी हग डे...