डेस्क। अक्सर ऐसा होता है कि शाम के समय कुछ अलग हटकर खाने का मन करता है, लेकिन रोज-रोज बाहर से नाश्ता लाकर तो नहीं कर सकते। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको क्रीमी चॉको राइस की रेसिपी बताने जा रहे हैं। ये डिश बच्चों को बहुत पसंद आएगी। अगर दोपहर के खाने में चावल बच गया है तो आप आराम से इस डिश को बना सकती हैं।
पके हुए चावल में चॉकलेट का फ्लेवर डालकर इस डिश को बनाया जाता है। ये बनने के बाद बहुत टेस्टी लगेगी। जानें रेसिपी-
क्रीमी चॉको राइस बनाने की सामग्री:-
पके चावल - 2 कटोरी
ड्रिंकिंग चॉकलेट पावडर - 1 टेबल स्पून
कोको पावडर - 1 टेबल स्पून
पिसी चीनी - 1 टेबल स्पून
व्हिप्ड क्रीम - 1/2 कप
चॉकलेट सॉस - 1 टेबल स्पून
क्रीमी चॉको राइस बनाने की विधि:-
जयपुर में प्लॉट मात्र 2.40 लाख में call: 09314166166
WATCH VIDEO
गर्म नॉनस्टिक पैन में चावल और चीनी डालकर मिलाएं। चीनी पानी छोड़ने लगे तो कोको पावडर और ड्रिंकिंग चॉकलेट पावडर डालकर अच्छी तरह चलाएं। अब पानी सूखने पर गैस बंद कर दें। अब सर्विंग बाउल में चावल डालकर क्रीम डाल दें और ऊपर से चॉकलेटी सॉस डालकर सर्व करें। टेस्टी क्रीमी चॉको राइस तैयार हैं।