रामगढ़। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज अपने पैतृक गांव पहुंचे। यहां उन्होंने झारखंड स्टेट लीगल सर्विसेस अथॉरिटी (झालसा) की एक बैठक में वर्चुअल तरीके से हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और चीफ जस्टिस के साथ संविधान दिवस पर चर्चा की। बैठक में झालसा के अन्य सदस्यों ने भी अपनी बातें रखी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान ऑनलाइन ही कई कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने झारखंड हाई कोर्ट में भी कोरोना काल के दौरान ई फाइलिंग कार्य का शुभारंभ किया है।
इसके साथ ही अब लोगों को ऑनलाइन ही सर्टिफाइड कॉपी भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने लोकहित में झालसा के वेबसाइट और वेब सीरीज का उद्घाटन किया। बैठक में मुख्यमंत्री लीगल सर्विसेस को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कोरोना काल में जिन लोगों को न्यायिक कार्य में दिक्कत हो रही है। उन सभी की परेशानियों को दूर करने के लिए कई तरह की सुविधाओं की शुरुआत भी की गई।
यह खबर भी पढ़े: चक्रवाती तूफान 'निवार' को देख वाराणसी से चेन्नई के दो विमानों की उड़ान रद्द