कठुआ। जम्मू कश्मीर मे जिला विकास परिषद और पंचायत उपचुनाव को लेकर पहले चरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न हुइ। जिला कठुआ के अधीन पहले चरण में बनी और लोही मल्हार में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुइ। मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला दोपहर 12 बजे तक इन दोनों ब्लॉक में 40 प्रतिशत मतदान हो चुका था। वही 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया 75 प्रतिशत तक पहुंच गई। वोटिंग में बढ़ोतरी होने से साफ है कि डीडीसी चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।
जिला उपायुक्त ओम प्रकाश भगत ने बताया कि जिला कठुआ में पहले चरण में डीडीसी के लिए निर्वाचन क्षेत्र और पंचायत चुनाव के लिए 5 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई है। पहले चरण में जिला कठुआ में डीडीसी चुनाव के लिए दो निर्वाचन क्षेत्र में मतदान हुआ जिसमें बनी और लोही मल्हार शामिल है। इसी प्रकार पंचायत उपचुनाव के लिए इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों की 5 पंचायतों में भी उपचुनाव हुआ। डीडीसी चुनाव में इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 46245 मतदाता हैं, जिसमें 24881 पुरुष मतदाता और 21364 महिला मतदाता शामिल है। वही 2 बजे तक 29052 मतदाताओं ने वोट डाला, जिसमें 14999 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया और हजार 14053 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। जिसकी कुल 62.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
इसी प्रकार 5 पंचायत सीटों पर मतदान हुआ इन पांचों पंचायतों में कुल 4646 मतदाता है जिनमें 2483 पुरुष मतदाता और 2163 महिला मतदाता शामिल हैं। वही आज वोटिंग के दौरान 3524 लोगों ने मतदान किया जिसमें 1790 पुरुष मतदाता और 1734 महिला मतदाता शामिल रही। पांच सीटों पर पंचायत उपचुनाव में कुल 75.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
यह खबर भी पढ़े: देश के 3 प्रमुख वैक्सीन केन्द्रों का प्रधानमंत्री ने किया दौरा, कोरोना वैक्सीन के निर्माण के प्रगति के बारे में ली जानकारी