केपटाउन। आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे जिसके सम्बन्ध में जानकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका में पुलिस ने चोरी की गई एक लग्जरी कार को गधों की सहायता से नदी पार कराने का अनोखा मामला सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि चोर इस कार जिम्बाब्वे ले जाने के चक्कर में थे। लेकिन वे कामयाब न होने के पश्चात जिम्बाब्वे की ओर भाग गए। जानकारी के मुताबिक, बीते वर्ष डरबन से चोरी होने वाली एक कार भी यही मिली थी, जिसे गधों की सहायता से नदी पार ले जाया गया था।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ये जांच कर रही है कि इस नए तरीके के पीछे कौनसे आपराधिक गिरोह का हाथ है। पुलिस ब्रिगेडियर मोजअपीलो के मुताबिक, मर्सिडीज बेंज सी-220 कार नदी लिम्पोपो से बरामद की गई।
जयपुर में प्लॉट मात्र 2.40 लाख में call: 09314166166
MUST WATCH
यहां की मीडिया ने बताया कि चोर, नदी से वाहन को निकालने हेतु गधों का उपयोग कर रहे थे, किन्तु पुलिस उस वक्त पहुंच गई, जब गधों के जरिए रेत से गाड़ी को खींचकर बाहर निकाला जा रहा था।