नई दिल्ली। आज हम आपको विवाह से जुड़ा एक मामला बताने जा रहे है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। खबरों के मुताबिक, ये मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है।

चौंकाने वाली बात तो ये है कि यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी संग मारपीट करके घर से बाहर निकाल दिया है। क्योंकि वो दिनभर पबजी खेलती रहती थी। इस मामले पति का बताना है कि उसकी पत्नी दिनभर पबजी खेल में लगी रहती है तथा उसकी ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती है।
अदालत में पति ने बताया कि वो अपने घर परिवार पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती थी। पति के मुताबिक, पत्नी देर रात तक पबजी पर अनेक मर्दों संग खेलती थी।

उसने इसके संबंध में कई बार अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास भी किया था किन्तु वह पति की रोक-टोक से झल्ला जाती थी एवं गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दिया करती थी।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 4300/- गज, अजमेर रोड (NH-8) जयपुर में 7230012256