नई दिल्ली। कुत्ते को इंसान का सबसे पुराना एवं वफादार पालतू जानवर माना जाता है। दरअसल, जब भी वफादारी की बात आती है तो कुत्तों की ही मिसाल दी जाती है। बता दें कि दोबारा से एक कुत्ते ने वफादारी की मिसाल पेश की है। जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को जिसने भी देखा वो कुत्ते की वफादारी की मिसाल दे रहा है। बता दें कि, एक छोटी सी बच्ची की गेंद तालाब में चली गई।

पानी की गहराई से अंजान वो मासूम बच्ची तलाब के नजदीक जाती है तथा गेंद निकालने हेतु आगे बढ़ती है। किन्तु उसी दौरान बच्ची को पीछे से उसका वफादार कुत्ता पानी में जाने से रोक लेता है एवं स्वयं जाकर गेंद निकालने लगता है।
देखें वीडियो
बच्ची की जान बचाने का ये हैरान कर देने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसे देखने के पश्चात लोग काफी भावुक हो गए है।
मात्र 260000/- में टोंक रोड जयपुर में प्लॉट 9314166166