नई दिल्ली। विश्व में अनेक लोग ऐसे हैं, जो अपने चाहने वाले को प्रपोज करने हेतु अनोखे तरीके अपनाते हैं। दरअसल, व्यक्ति ने इंग्लैंड के 'गॉड्स ऑफ इंक टैटू स्टूडियो' जाकर अपनी छाती पर एक टैटू गुदवाया, जिस पर अंग्रेजी में लिखा था, 'क्या तुम मुझसे विवाह करोगी'।

यह खबर भी पढ़े:अपने बच्चों संग नदी किनारे पानी पी रही थी बाघिन, देखें खूबसूरत VIDEO
इतना ही नहीं, साथ में 'हां या ना' जवाब हेतु भी दो भिन्न-भिन्न खाने बने हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, जब आदमी ये टैटू बनवाकर अपनी प्रेमिका के नजदीक आया तो उसे देखकर वह भी हैरान रह गई।
हालांकि पश्चात में लड़की ने 'हां' वाले खाने पर टिक किया व अपने प्रेमी के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया। इस टैटू को तैयार करने वाले आर्टिस्ट जुरिस जुरिसन के मुताबिक, यह प्रपोजल अनोखा था।

ये एकदम वैसा ही था, जैसे स्कूलों में लड़के अपनी प्रेमिका को प्रेम पत्र लिखते थे तथाफिर उनसे जवाब मांगते थे।