नई दिल्ली। आज हम आपको एक ऐसे तोते की बात बताएंगे जो मोबाइल का आदी है। बता दें, हम बात कर रहे हैं कोको की, कोको एक तोते का नाम है। बेगमगंज के एसबीआई कालोनी के रहने वाले शरद शर्मा के बेटे ऋषि शर्मा ने इस तोते को पाला है तथा आज मोबाइल इस तोते का जीवन बन गया है।

कहा जा रहा है कि शख्स के जरिए पाले गए इस तोते को मोबाइल से इतना प्यार है कि वह इसके बिना बिल्कुल भी नहीं रह पाता है।
बता दें कि तोते को प्रत्येक आधे घंटे में मोबाइल देखने की लत पड़ गई है। जिसकी वजह से वो अपने तोते को मोबाइल दिखाते ही हैं। यदि इसको मोबाइल नहीं दो तो वो सारादिन चीखता रहता है।

तोते की विशेषता ये है कि वो पिंजरे में नहीं रहता है और घर में खुले रूप से इधर-उधर घूमता रहता है। तोते की आदत के चलते परिवार के सदस्य उसे मोबाइल पर कुछ वीडियो दिखाते रहते हैं।
मात्र 260000/- में टोंक रोड जयपुर में प्लॉट 9314166166