नई दिल्ली। आज हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, क्यूबा के हवाना में एक ऐसा परिवार मौजूद है, जो सन 2000 से कंडोम से शराब बना रहा है।
जयपुर में प्लॉट मात्र 2.40 लाख में Call On: 09314166166

बता दें कि 65 वर्ष के ओरिस्तिस एह्तेविस सालों से कंडोम की सहायता से अल्कोहल बना रहे है जिसमे उनका साथ उनकी पत्नी एवं पुत्र देते है। उनके जरिए बनाई गई शराब में अंगूर, अदरक, गुड़हल मिले हुए होते है, जिसे गैलन में भरकर उसमें खमीर हेतु कंडोम की सहायता से बंद किया जाता है।

एह्तेविस एक दिन में औसतन 50 बोतले बेचते हैं। एह्तेविस बताते है कि गैलन के ऊपर कंडोम लगाने के पश्चात जैसे-जैसे फलों के मिश्रण में खमीर उठने लगता है कंडोम फूलने लगता है। जब ये अच्छे से फूल जाता है तब उसमें सूई की सहायता से छोटा सा छेद किया जाता है, जिससे हवा का बहाव जारी रहे।
MUST WATCH & SUBSCRIBE
जब खमीर तैयार होने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है तो गैलन में गैस समाप्त हो जाती है एवं कंडोम पिचककर नीचे की तरफ चला जाता है। जो इशारा देता है कि अल्कोहल बन गई है।