नई दिल्ली। इंटरनेट पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो तो वायरल होता ही रहता है एवं ऐसा ही एक वीडियो कुछ ही दिन पूर्व सामने आया है जिसमें एक सांप ने चौंकाने वाला कारनामा कर दिखाया है। इस वीडियो में आप भी देख सकते हैं सांप ने अपने मुंह से एक-एक करके 11 प्याज उगल डाले।

दरअसल सांप ने मेंढक खाने के चक्कर में एक साथ 11 प्याज भी निगल लिए। ऐसा बोला जा रहा है कि ये घटना उड़ीसा के अंगुल जिले के चेंदीपाढ़ा ग्राम की है। वीडियो में साफतौर से ये देखा जा सकता है कि सांप एक-एक करके ना जाने कितने ही प्याज उगलता हुआ जा रहा है।
जिसने भी ये वीडियो देखा वो बहुत दंग रह गया। खबरों के मुताबिक, ये सांप सुशांत बेहेरा नामक शख्स के घर का है। जब सुशांत ने अपने घर में एक सांप को लगातार अपने मुख में से प्याज उगलते हुए देखा तो वो काफी दंग रह गया एवं उसने शीघ्र ही सांप का वीडियो तैयार कर लिया।

जब तक उसने वीडियो बनाना शुरू किया तब तक सांप लगभग 9 प्याज निकाल चुका था व वीडियो में अंत में दो ही प्याज निकलते हुए देखा जा सकता है।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
इंटरनेट पर ये वीडियो बहुत अधिक वायरल हो रहा है व प्रत्येक कोई इसे देखकर हैरान हैं।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166