नई दिल्ली। आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, ये अनोखा मामला तुर्की से आया है, जहां एक 42 साल की मां एवं उसकी 21 वर्षीय पुत्री ने एक वक्त पर बच्चों को जन्म दिया।

खबरों की माने तो, 42 साल की फातमा नाम की औरत ने अपनी बेटी संग तुर्की के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। दोनों की ही डिलीवरी सिजेरियन ऑपरेशन से हुई है।
चिकित्सक खुद मानते हैं कि उन्होनें पहली बार ऐसा केस देखा है। फातमा सीरिया में जीवन बिताती है। किन्तु गृहयुध की वजह से सीरिया से तुर्की आई थी।
एक-दूसरे का रखती थी ख्याल
बच्चों के नाम तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयब एर्दोआन के नाम पर तैयब एवं रिसेप रखें हैं। बता दें कि मां एवं बेटी को एक साथ ही मालूम चला कि वो गर्भवती हैं, तत्पश्चात वो एक दूसरे का ख्याल रखने लगी।

किन्तु चौंकाने वाली बात तो यह है कि इन दोनों की डिलीवरी भी एक ही दिन एक ही वक्त पर हुई। जबकि अस्पताल के लोगों को इन बच्चों के बाप के सम्बन्ध में किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं है।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166