न्यूयॉर्क। खतरनाक आतंकवादी संगठन IS के लिए काम करने वाले इतने सख्त होते हैं कि वे किसी भी कीमत पर संगठन को छोडने के बारे में सोच भी नहीं सकते। लेकिन एक युवक ने पिज्जा के प्यार में IS का साथ छोड़ दिया। इस युवक का नाम इमरान रब्बानी है। इमरान रब्बानी 17 वर्ष का है। इमरान को आतंकवादी संगठन IS के लिए काम करता था।

इमरान को आतंकवाद विरोधी जासूसी करने का दोषी पाया गया है और कोर्ट ने उसे 20 माह की सजा सुनाई है। इमरान ने कोर्ट में बताया कि IS के जरिए चरमपंथी बनाए गए सहेह नाम के व्यक्ति के साथ जब वह रह रहा था तो उसे महसूस हुआ कि उसकी अपनी पहचान खत्म हो गई है। अब इमरान अपना ध्यान किचन में लगा रहा है।

इमरान को खाना बनाना अच्छा लगता है। इसमें भी इमरान को पिज्जा बनाने का खास शौक है। इमरान भविष्य में खुद का एक रेस्टोरेंट खोलना चाहता है। इमरान ने अदालत में कहा कि वह अपने अतीत को बदल नहीं सकता है। साथ ही उसने अतीत में किए गए अपने कामों की जिम्मेदारी ली।
जयपुर में प्लॉट: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में, मात्र 2.30 लाख Call:09314188188
MUST WATCH & SUBSCRIBE
इमरान ने कहा कि मैनें अपने अतीत से काफी कुछ सीखा है। अब इमरान आगे अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहता है।