नई दिल्ली। आज हम आपको एक ऐसे फव्वारे के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, हम जिस फव्वारे की बात कर रहे है वो रोम के इटालियन शहर अबरुज्जा में बनाया गया है।
जयपुर में प्लॉट/ फार्म हाउस: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में, मात्र 2.30 लाख Call:09314188188

बता दें कि इस फव्वारे में से दिन-रात शराब (रेड वाइन) निकलती है। यहां के कैंटीना डोरा सर्चेस ने यहां आने वाले पर्यटकों हेतु ये वाइन फाउंटेन खोला है। इस फव्वारे का दीदार करने वाले लोग यहां किसी भी वक्त इस शराब का सेवन मुफ्त में कर सकते है।

लोग बताते है कि डोरा के कैंपस में ऐसे सिंक भी लगे हुए हैं जिनमें नल से लाल शराब निकलती है। साथ ही यहां पर बाहर एक बड़ा सा झरना बना है जिसमें से शराब गिरती ही रहती है।
MUST WATCH & SUBSCRIBE
हालांकि, इससे पूर्व भी यहां पर वाइन फाउंटेंस खोले जा चुके हैं किन्तु फिर भी ये विश्वभर में काफी प्रसिद्ध हैं।