मंडी। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में स्थापित कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। शुक्रवार सुबह हमीरपुर व कुल्लू जिला के दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसकी पुष्टि नेरचौक मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. जीवानंद चौहान ने की है। उन्होंने बताया कि कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल के मंगलौर क्षेत्र के तरगाली निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है जबकि हमीरपुर जिला के नादौन क्षेत्र की 30 वर्षीय महिला की भी कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि दोंनो ही मामलों में कोविड नियमों के अनुसार कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है।
इधर मंडी में शुक्रवार को सुंदरनगर में हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता व सहायक अभियंता समेत 86 पाजिटिव मामले आए जबकि 72 संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीती। बल्ह में सर्वाधिक 44 मामले, सदर मंडी में 14, धर्मपुर में 13, सुंदरनगर 5, सरकाघाट 8 व चच्योट से 3मामले आए हैं। इधर पधर में सोमवार तक एस.डी.एम. और तहसील कार्यालय बंद रहेंगे। करसोग थाना भी बंद रहेगा और व्हटसएप्प पर शिकायतें सुनीं जाएगी। सराज के थुनाग में एक साथ दर्जनों मामले आने के बाद बाजार 28 व 29 नवम्बर को बंद रहेगा। प्रशासन ने थुनाग बाजार को कन्टेनमैंट जोन बनाया है और वार्ड नवम्बर 4 को बफर जोन में रखा गया है।
यह खबर भी पढ़े: CWC बैठक में अहमद पटेल और तरुण गोगोई को दी श्रद्धांजलि, उनके योगदान को किया याद