धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के कार्यालय परिसर में बुधवार को दूसरे दिन लगातार कोरोना टेस्ट किए गए। इस दौरान बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी तथा सचिव अक्षय सूद सहित 86 अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट किए गए। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार के निर्देशों के चलते विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे है।
इसी कड़ी में बीते दिन मंगलवार को भी बोर्ड परिसर में चिकित्सकों और उनकी टीम ने बोर्ड के 150 अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किए गए थे। इससे पूर्व भी बीते 20 और 21 नवम्बर को 25-25 अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाए गए थे जो सभी नेगेटिव आए हैं।