नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर अक्सर अपनी लव लाइफ के बारें में कभी खुलकर बात नहीं करते है। लेकिन उन्होंने एक बार अपनी पहली गर्लफ्रेंड के बारे में खुलासा जरूर किया था। उन्होंने बताया था कि उनकी पहली डेट काफी अजीब थी, जब लड़की रो रही थी और उसने रणबीर के सामने ही कह दिया था कि वो उन पर भरोसा नहीं करती।

दरअसल, रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो तब का है जब वो कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' पर गए थे। इस दौरान उनसे एक लड़की ने पूछा कि 'आपने बहुत सारी लड़कियों को डेट किया होगा लेकिन क्या आपको याद है कि आपकी पहली डेट कैसी थी?'...
इस लड़की की रिक्वेस्ट पर रणबीर कपूर ने अपनी पहली डेट और उस लड़की के बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा- ''हां बिल्कुल याद है, मैं आठवी क्लास में था किसी की छत पर पार्टी चल रही थी। शाम के सात बज गए थे। सूरज छुप रहा था, तो मैंने देखा वह लड़की एक कोने में रो रही थी।'

रणबीर कपूर ने आगे कहा, 'मैं उसके पास गया और मैंने पूछा कि तुम क्यों रो रही हो? इस पर उसने कहा कि क्योंकि मैं तुम पर विश्वास नहीं करती हूं। यह सुनकर वहां मैं कुछ हक्का-बक्का हो गया। मुझे पता नहीं था कि मैं क्या बोलूं। विश्वास मतलब कैसे पाऊं ? तो मैंने सीधा हाथ बाहर निकाला और उसकी तरफ किया और बोला कि क्या अब तुम मुझ पर विश्वास कर सकती हो ?'

इसके बाद कपिल शर्मा रणबीर कपूर से पूछते हैं कि तो लड़की ने क्या कहा ? इस पर रणबीर कपूर कहते हैं कि इसके बाद वह कभी मेरे साथ डेट पर नहीं गई। रणबीर कपूर के इस वीडियो को उनके फैंन क्लब ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
यह खबर भी पढ़े: शादी के बाद मौलाना मुफ्ती ने सना खान की फोटो शेयर कर लिखा ये खास मैसेज