मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' के मेकर्स ने गुरूवार को 'हुड़ हुड़ दबंग' सॉन्ग का वीडियो रिलीज किया, फिल्म का ऑडियो सॉन्ग पहले ही रिलीज हो चुका है, और अब मेकर्स ने इसका वीडियो भी जारी सल दिया है। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर इस वीडियो सॉन्ग को शेयर किया है। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “#हुड़ हुड़ दबंग पहले सुनाया, आज दिखा भी रहा हूं, यकीन है कि स्वागत करोगे आप।"
यह खबर भी पढ़े:तमिल सीखना काफी मुश्किल लग रहा है- कंगना रनौत
गाने में सलमान खान अपने दबंग अंदाज में डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस गाने को दिव्या कुमार, शबाब साबरी और साजिद ने गाया है, इसे जलीस शेरवानी ने लिखा है और साजिद-वाजिद ने कंपोज किया है। फिल्म की कहानी को सलमान खान, प्रभु देवा और आलोक उपाध्याय ने लिखी है। फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा के अलावा, प्रमोद खन्ना, सई मांजरेकर, सुदीप, अरबाज खान और माही गिल भी अहम भूमिका में है।
'दबंग 3' का डायरेक्शन प्रभु देवा ने किया है, और इसे सलमान खान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी।