मुंबई। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी रिलीज होने वाली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। मिली जानकरी के अनुसार, वरुण धवन फिल्म का क्वाइमेक्स सीन शूट करने वाले है।
लेकिन अब 'स्ट्रीट डांसर 3D' से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जी हां, प्रैक्टिस के दौरान वरुण धवन बुरी तरह से घायल हो गए है। मुंबई मिरर की खबर के मुताबि, वरुण धवन का घुटना प्रैक्टिस के दौरान घायल हो गया है।
आपको बता दें कि प्रैक्टिस के दौरान उनका घुटने में मरोड़ आ गई। इस दौरान उनके साथ वहां पर राहुल शेट्टी, धर्मेश और टशन भी मौजूद थे।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166