नई दिल्ली । दुनिया में कई मॉडल और एक्ट्रेस हैं जो अपने जीरो फिगर और प्लस साइज फिगर को लेकर काफी मशहूर है। लेकिन आज हम आपको टीवी की सबसे खूबसूरत और प्लस साइज एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी के बारें में बताएंगे। बता दें कि उन्होंने प्यार की ये एक कहानी और सरस्वती चंद्र जैसे कई हिट शो में काम किया है।
मात्र 240000/- में टोंक रोड जयपुर में प्लॉट 9314166166

वाहबिज ने वर्ष 2013 में टीवी अभिनेता विवियन दसेना से शादी की लेकिन फिर 2017 में दोनों अपनी मर्जी से अलग हो गए।

आपको बता दें कि वाहबिज टीवी की सबसे सबसे चहेती और फैशन आइकॉन एक्ट्रेस है।

साल 2011 में स्टार परिवार अवार्ड्स की तरफ से टीवी सीरियल प्यार की ये एक कहानी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवार्ड वाहबिज को मिला था।

2016-2017 में वाहबिज ने लाइफ ओके के धारावाहिक बहु हमारी रजनीकांत में भी काम किया।

वह अक्सर अपनी नई तस्वीरे अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट में पोस्ट करती रहती है। फैंस इनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार भी करते है।