नई दिल्ली । एकता कपूर के सबसे पॉपुलर टीवी शो नागिन में नागिन का किरदार टीवी की एक खूबसूरत एक्ट्रेस निभाना चाहती हैं। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद ही किया है।

स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में समीक्षा ने बताया कि वो एकता कपूर के साथ काम करना चाहती हैं। समीक्षा ने कहा, 'मैं एकता कपूर के शो नागिन में नागिन का रोल प्ले करना चाहती हूं। मैं एकता के काम की बहुत बड़ी फैन हूं और मुझे लगता है कि वो जो भी करती हैं वो बहुत अच्छा करती हैं। मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं और नागिन से बेहतर क्या हो सकता है।'

इंटरव्यू में जब समीक्षा से पूछा गया कि नागिन शो में अब तक बनीं नागिन में से उनकी फेवरेट नागिन कौन सी हैं? इस पर समीक्षा ने बताया कि मौनी रॉय उनको सबसे ज्यादा पसंद हैं। समीक्षा ने कहा, 'मौनी ने नागिन के कैरेक्टर को एक नया मुकाम दिया है कि आज हर कोई ये अहम रोल प्ले करना चाहता है।'

आपको बता दें की नागिन 3 के बाद एकता कपूर अब शो का अगला सीजन लेकर आ रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर नागिन 4 का एक प्रोमो शेयर किया जा रहा है। प्रोमो में साफ दिख रहा है कि नई कहानी के साथ शो की टीवी पर वापसी होने जा रही है।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
नागिन के तीसरे सीजन में सुरभि ज्योति, पर्ल वी पुरी, अनीता हसनंदानी और रजत टोकस लीड रोल में नजर आ रहे थे। वही पहले सीजन में मौनी ने शिवन्या का किरदार निभाया था। दूसरे सीजन में मौनी ने 'शिवांगी' की भूमिका निभाई थी और उनके ऑपोजिट ऐक्टर करणवीर बोहरा नजर आए थे। यह शो हमेशा से ही टीआरपी के मामले में काफी आगे रहा है।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166