मुंबई। वेलिंटाइन डे के मौके पर सनी देओल के बेटे करण देओल की लांचिंग फिल्म का पल पल दिल के पास का पहला पोस्टर लांच किया गया। सोशल मीडिया पर आए इस पोस्टर में करण के साथ फिल्म में उनकी हीरोइन शहर बांबा भी नजर आ रही हैं। जयपुर में प्लॉट मात्र 2.30 लाख में Call On: 09314188188
बता दें कि फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल ने किया है। सनी देओल इससे पहले दिल्लगी और घायल की सिक्वल का निर्देशन कर चुके हैं, लेकिन दोनों फिल्में बाक्स आफिस पर कुछ करने में नाकाम रहीं।
सनी देओल पिछले दो साल से अपने बेटे की लांचिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग कुल्लू मनाली और पंजाब के अलावा मुंबई में हुई है।
MUST WATCH & SUBSCRIBE
कहा जा रहा है कि फिल्म का एक शेड्यूल लंदन में होना है। इस फिल्म को इस साल 9 जुलाई को रिलीज किया जाना है।