मुंबई। बॉलीवुड स्टार सलमान खान की दबंग 3 जल्द ही रिलीज़ होने के लिये तैयार होगी। ख़बरों के मुताबिक सलमान 'दबंग-3' से महेश मांजरेकर की बेटी अश्वामी मांजरेकर को लॉन्च करने जा रहे हैं।
लेकिन अब ऐसी खबरें हैं कि ये किरदार महेश की छोटी बेटी साई मांजरेकर करेंगी। वह सलमान के साथ डेब्यू करेंगी। सूत्रों के मुताबिक सलमान अपने दोस्त महेश मांजरेकर की छोटी बेटी साई को अपनी फैमिली ड्रामा फिल्म दबंग 3 में लॉन्च करेंगे.

फिल्म के करीबी सूत्र ने बताया की साई सलमान की प्रेमिका का रोल निभाएंगी. यह एक फ्लैशबैक होगा. असल में चुलबुल के किरदार को पूरी तरीके से पर्दे पर उतारने के लिए साई का किरदार बेहद जरूरी हो जाएगा।

ख़बरों के मुताबिक अश्वामि की अभी फिल्म इंडस्ट्री में आने की कोई योजना नहीं है. लेकिन उनकी छोटी बहन साई इंडस्ट्री में आना चाहती हैं। जानकारी के अनुसार साई ने फिल्म का बड़ा हिस्सा शूट भी कर लिया है। वो सलमान के साथ एक गाना करेंगी।

बता दें कि मेकर्स सोनाक्षी के साथ हिट सीरीज में एक और एक्ट्रेस चाहते हैं। पहले खबरें थीं कि मौनी रॉय फिल्म का हिस्सा होंगी लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कर दिया था कि वे 'दबंग-3' का हिस्सा नहीं हैं।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब चैनल
बताना चाहेंगे दबंग सीरीज की इस तीसरी फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। जबकि पहली फिल्म अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने डायरेक्ट की थी। वहीं पार्ट 2 को सलमान के भाई अरबाज़ खान ने डायरेक्ट की थी।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166