नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण की बीते दिन शादी की पहली सालगिरह थी। इस मौके पर दोनों ने वेंकटेश्वर में तिरुपति के दर्शन कर अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के दर्शन किये। इस दौरान की उनकी कई तस्वीरें सामने आयी है।
यह खबर भी पढ़े:तीन अंडों के सफेद भाग के लिए शेखर ने चुकाए 1672 रुपये, देखें वायरल बिल

इन तस्वीरों में दीपिका ने सूट पहना है और मांग में सिंदूर लगा रखा है तो रणवीर ने जैकेट के साथ कुर्ता पजामा पहना है।
तस्वीरों में दीपिका और रणवीर का परिवार भी हाथ जोड़े नजर आया।

बता दें कि इस जोड़ी ने पिछले साल इटली के लेक कोमो में शादी की थी। 14 नवंबर को दोनों ने पहले कोंकणी रीति रिवाजों से शादी की और 15 नवंबर को दोनों ने सिंधी रीति रिवाजों से शादी की।