नई दिल्ली । आज रिलीज हुई अभिनेता इमरान हाशमी और एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी की फिल्म 'वाय चीट इंडिया' एजुकेशन सिस्टम को चीटिंग माफिया से होने वाले नुकसान को साफ तौर पर दर्शकों के सामने सही तरीके से दिखाया गया है।
जयपुर में प्लॉट/ फार्म हाउस: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में, मात्र 2.30 लाख Call:09314188188

भारतीय शिक्षा प्रणाली में होने वाले घोटालों पर आधारित इस फिल्म में इमरान का नाम राकेश सिंह हैं और इसमें दिखाया गया है कि इमरान लोगों के पेपर्स किसी और से दिलवाकर अमीर स्टूडेंट्स से पैसे लेते हैं और कमाई करते हैं, जिसे उन्होंने कहा है नकल में ही अकल हैं। ये एक फिक्शन स्टोरी है।

कहानी
राकेश सिंह उर्फ रॉकी की है जो पारिवारिक समस्या और मजबूरियों के कारण चीटिंग माफिया बन जाता है। वह गलत राह पर निकल पड़ता है और इसे वह खुद के साथ दूसरों के लिए भी सही मानने लगता है। वह एजुकेशन सिस्टम की खामियों का फायदा उठाता है।

इमरान हाशमी ने इस फिल्म में काफी अच्छा अभिनय किया है। इसमें उनका नेगेटिव ग्रे कैरेक्टर है जिसके लिए वह जाने जाते हैं। फिल्म में अभिनेत्री श्रेया धनवंतरी की परफॉर्म भी काफी बढ़िया है।

MUST WATCH & SUBSCRIBE
इस फिल्म की ख़ास बात हैं फिल्म के बेहतरीन डॉयलॉग्स जो दर्शकों को को काफी पसंद आएंगे। फिल्म में गुरु रंधावा, सौमिक सेन, अरमान मलिक और तुलसी कुमार की आवाज में काफी धमाकेदार गाने भी है। कुल मिलाकर यह फिल्म पैसा वसूल है।