नई दिल्ली । मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता जताते हुए अलग-अलग क्षेत्रों की 49 हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ओपन लेटर लिखा था। इस लेटर पर साइन करने वालों में फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप का नाम भी शामिल था।

हाल में एक टीवी चैनल से बात करते हुए डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने अनुराग कश्यप की आलोचना करते हुए कहा कि जो लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की आलोचना करते हैं, वे ही लोग उत्तर प्रदेश में अपनी फिल्मों की शूटिंग करते हैं और यूपी सरकार से सब्सिडी लेते हैं।

भंडारकर ने आगे कहा कि योगी का विरोध करने वाले लोगों को कहना चाहिए कि जब तक वह प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं तब तक सरकार से फिल्मों को मिलने वाली सब्सिडी नहीं लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जब पैसे की बात आती है तो विरोधी सिलेक्टिव हो जाते हैं और यही उनका दोहरापन है।

प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
हालांकि भंडारकर की इस बात का जवाब अनुराग कश्यप ने भी अपने अंदाज में दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'क्या मजाक है। यह मेरा राज्य है। मैं उत्तर प्रदेश में ही पैदा हुआ था और वहीं पला-बढ़ा। फिल्मों को मिलने वाली सब्सिडी योगी जी ने शुरू नहीं की थी। वह राज्य के मालिक नहीं हैं, बल्कि मुख्यमंत्री हैं। भले ही मैं मोदी जी का समर्थन नहीं करता लेकिन फिर भी में 100 पर्सेंट इंडियन हूं और भारत में ही फिल्में बनाता हूं और आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा।'
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166