नई दिल्ली । बॉलीवुड में इन दिनों कॉमेडी फिल्मों का क्रेज ज्यादा देखने को मिला रहा है। अब इस लिस्ट में फिल्म 'लुटकेस' भी शामिल हो गई है। इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। कुणाल खेमू, गजराज राव, विजय राज जैसे धुरंदर कलाकारों वाला यह ट्रेलर देखकर आपकी भी हंसी छूटने वाली है।
यह खबर भी पढ़े:IIFA Award 2019 : बॉडीगार्ड पर भड़क गईं आलिया भट्ट, Fans ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

इस ट्रेलर में एक फिल्म की जबरदस्त हॉचपॉच स्टोरी वाली कॉमेडी की झलक देखने मिल रही है। ट्रेलर में आर्थिक तंगी से गुजरने वाले मिडिलक्लास मेन नंदन कुमार (कुणाल खेमू) को 2 हजार के नोटों से भरा एक बैग मिलता है। नंदन को नहीं पता है कि इतने सारे पैसे कहां से आये हैं और किसके हैं। साथ ही उस बेचारे को यह भी नहीं पता कि इस बैग के साथ वह किन-किन मुसीबतों को घर ला रहा है।

फिल्म राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियो एवं सोडा फिल्म्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 11 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी।

गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166