नई दिल्ली। जब भी आप कभी सिनेमा हॉल में मूवी देखने के लिए जाते है तो मूवी प्रारंभ होने से पहले एक सर्टिफिकेट दिखाया जाता हैं जो उस मूवी से जुड़ा हुआ होता हैं। किन्तु आपने कभी ये जानने का प्रयास किया है कि उस सर्टिफिकेट पर क्या लिखा हुआ होता हैं। दरअसल, आज हम आपको इसी सर्टिफिकेट के संबंध में कुछ आवश्यक बातों से रूबरू कराएंगे।
मात्र 240000/- में टोंक रोड जयपुर में प्लॉट 9314166166

- यदि इस सर्टिफिकेट पर ‘अव’ लिखा है तो इसका मतलब है कि 12 वर्ष से कम आयु के बच्चे इस मूवी को अपने मां-बाप के निर्देशन में देख सकते हैं।
- यदि इस सर्टिफिकेट पर ‘अ’ लिखा है तो इसका अर्थ कोई भी इस मूवी को देख सकता है।
- यदि मूवी को ‘व’ सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है तो इसका अर्थ ये है कि 18 वर्ष से कम आयु के लोगों हेतु ये मूवी अनुकूल नहीं है।
- जिन फिल्मों को ‘S’ सर्टिफिकेट प्राप्त होता है, वो खास जनता हेतु होती हैं जैसे चिकित्सक या फिर वैज्ञानिक।

- इस हिस्से में फिल्म का नाम, भाषा, रंग एवं मूवी के प्रकार का विवरण होता है।
- इस हिस्से में मूवी की अवधि तथा फिल्म कितने रील की है, का वर्णन होता है।
- यहां मूवी एवं सर्टिफिकेट की वैधता का वर्णन होता है।
MUST WATCH & SUBSCRIBE
- ये सर्टिफिकेट मूवी प्रारंभ होने के पूर्व 10 सेकंड तक दिखाना काफी जरुरी होता है।