लदन। हॉलीवुड अमेरिकी पॉप स्टार बियोंसे अपनी लुक को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह बेहद ग्लैमरस और हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। बता दें कि इन तस्वीरों में बियोंसे कलरफूल ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। जयपुर में प्लॉट मात्र 2.30 लाख में Call On: 09314188188

आपको बता दें कि ड्रेस के साथ ब्लैक शेड्स उनके लुक को चार-चांद लगा रही हैं। बियोंसे बेहद स्टाइलिश और स्वैग अंदाज में पोज दे रही हैं।

उनकी लुक देख आपकी सांसे थम जाएंगी। बियोंसे की इस कलरफूल ड्रेस की कीमत £350 यानी 32,741.83 हैं।

बियोंसे के सोशल साइट पर लाखों दीवाने हैं जो उनको काफी पसंद करते हैं।

36 साल की बियोंसे अमेरिका समेत दुनियाभर में बहुत फेसम हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 106 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।