ऋषिकेश। कोरोना की वजह से वेब सीरीज अपहरण टू की शूटिंग स्थगित कर दी गई है। वेब सीरीज अपहरण के निदेशक सिद्धार्थ सेन गुप्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में कई जगह शूटिंग होनी थी। इसके लिए सरकार और स्थानीय प्रशासन की अनुमति ली गई थी। ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट व आसपास के क्षेत्रों में शूटिंग होनी थी। त्रिवेणी घाट पर दशहरा मेला और रावण दहन का फिल्मांकन होना था। कुछ सीन शनिवार शाम फिल्माए गए।
30 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने शूटिंग पर रोक लगा दी है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में अपहरण वेब सीरीज रिलीज की गई थी।
यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में बोले- एल्युमिनाई की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें शिक्षण संस्थान
यह खबर भी पढ़े: Chandra Grahan 2020: कल लगने जा रहा है साल 2020 का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानिए कैसा रहेगा ग्रहण का असर?