नई दिल्ली । जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म ‘बाटला हाउस’ 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, नोरा फतेही और क्रांति प्रकाश झा ने अहम किरदार निभाए हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे।
यह खबर भी पढ़े:अनुपम खेर ने नरेंद्र मोदी को दी अपनी आत्मकथा, पीएम ने कहा- 'खुद को शिक्षित करने की प्रक्रिया कभी नहीं रुकती है'

इस फिल्म के नए गाने 'जाको राखे साइयांं' ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर कब्जा जमा लिया है। रिलीज के एक दिन के अंदर ही गाने ने 1 मिलियन यानि कि 10 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं।
इस गाने को जॉन अब्राहम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। गाने को सिंगर रोचक और नवराज हंस ने गाया है वहीं इसे गौतम शर्मा और गुरप्रीत सैनी ने लिखा है।

प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
फिल्म बाटला हाउस की कहानी दिल्ली के जामिया नगर में साल 2008 में हुए विवादित एनकाउंटर की घटना पर आधारित है। निखिल जॉन के साथ फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में काम कर चुके हैं और उन्हें लगा कि इस रोल के लिए जॉन उपयुक्त रहेंगे इसलिए उन्होंने यह रोल जॉन को दे दिया।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166