मुंबई। मशहूर अभिनेता मिर खान की बेटी इरा खान अपने क्रेज़ी फोटोशूट्स को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहती है। हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जो पारंपरिक शूट से काफी दिखाई दे रही है।
एक्ट्रेस शौर्या चौहान मना रही है अपना 42वां जन्म दिन, सलमान खान के साथ की थी करियर की शुरुआत
सूत्रों के मुताबिक इरा ने हाल ही में एक बार फिर क्रेजी तस्वीर शेयर की है जिसमें वे अपने लुक्स और ड्रेसअप के जरिए सुर्खियां बटोर रही हैं। बता दें कि इरा अपनी तस्वीरों के कई दिलचस्प पोस्ट्स भी शेयर करती आई हैं. कुछ समय पहले इरा ने अपने इंस्टाग्राम पर 'कौन हो तुम' लिखकर एक पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने लिखा था

"मेरे पास कभी इस सवाल का जवाब नहीं रहा, लेकिन जिंदगी के कुछ पड़ावों में मुझे इस सवाल से बहुत खुशी हुई है या फिर शायद इस वजह से खुश हुई हूं कि मैने इस सवाल का जवाब अब तक नहीं ढूंढ़ा।
"वह पल रोमांचक होता है जब आपको एहसास होता है कि आप चुन सकते हैं कि आप कौन बनना चाहते हैं और कितनी चीजें बनना चाहते हैं. और यह भी कि कोई भी चीज आपको परिभाषित नहीं करती है कि आप कौन हैं। इस तस्वीर में, नई चीज की खोज करने में फैशन मेरा हथियार है. लेकिन यह सिर्फ इतना ही है... इस आइडिया की खोज करने में बहुत सारे विकल्पों में से एक है.'

बता दें कि गत वर्ष कॉफी विद करण शो में आमिर ने बताया था कि उनका बेटा जुनैद और बेटी इरा दोनों का बॉलीवुड की ओर रुझान हैं, लेकिन अगर उनके बच्चे इस क्षेत्र के लिए काबिल नहीं होंगे तो वे बच्चों के लिए यहां मौके नहीं बनाएंगे। आमिर ने यह भी कहा था कि इरा के दिमाग में बॉलीवुड में आने को लेकर क्या चल रहा है उन्हें इसका पता नहीं है. लेकिन उन्हें लगता है कि इरा की रूचि फिल्म-मेकिंग में है।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
बताना चाहेंगे कि इरा अपनी लवलाइफ को लेकर भी काफी खुली हैं, सोशल मीडिया पर वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें भी फैंस से साझा करती रहती है।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166
