मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपनी आगामी फिल्म ‘डैडी’ का मोशन पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर में अर्जुन रामपाल वोमुंबई के गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली की भूमिका में दिखाई देंगे। अर्जुन ने 14 सेकंड का एक मोशन पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें गवली की तस्वीर है और वो खुद भी इसमें गवली के लुक में नजर आ रहे हैं।
पोस्टर में टाइटल लिखा है की सिर्फ एक जो चला नहीं'। अर्जुन ने पोस्टर के साथ लिखा की यहां ‘डैडी’ की पहली झलक। आप अपने विचारों से अवगत कराएं। ‘डैडी’ जल्द आ रही है।' फिल्म मेकर अशीम अहलूवालीया ने यूट्यूब पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने किरदारों के बारे में बताया है।
यह भी पढ़े: दुबई के पास मिला अनोखा फल, जिस पर लिखा हुआ था कुछ ये...
यह भी पढ़े: ये है दुनिया के सबसे पेचीदा 21 तथ्य जिनका जानना बेहद जरुरी... पढ़े एक बार
यह भी पढ़े : ताज़ा और रोचक ख़बरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें हमारा एंड्राइड न्यूज़ ऍप
यह भी पढ़े: इस नेल पॉलिश की कीमत हजारों, लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में... जानिए इसकी खास बातें