नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के भयावह होते हालात के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने मंगलवार को मेट्रो यात्रियों को मुफ्त मास्क वितरण किया। दोनों नेताओं ने यह मास्क वितरण सुबह 11 बजे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नम्बर 6 पर किया। इस दौरान गोयल और वर्मा ने मेट्रो स्टेशन से आने वाले यात्रियों को बारी बारी से मास्क बांटा।
गोयल ने राज्य के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर तंज करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों को कोरोना और केजरीवाल से बचने के लिए आज हम और हमारे सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लोगों को फ्री में मास्क वितरण किया है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार को मास्क न पहनने पर दो हजार का जुर्माना करना ही है तो जुर्माने की रकम के बदले केजरीवाल दो हजार रुपये कीमत के मास्क उस व्यक्ति को दें। इससे सरकार के दोनों काम भी हो जाएंगे।
यह खबर भी पढ़े: कंगना रनौत के ऑफिस तोड़फोड़ मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट 27 नवंबर को सुनाएगा फैसला