दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ , अनुविभागीय अधिकारी बडोनी उपेंद्र दीक्षित जी के निर्देशन में थाना बड़ौनी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 65 लीटर देशी शराब जब्त की गई है। पुलिस द्वारा क़ुरथरा रोड गेस गोदाम के पास से एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल एमपी 07 एमसी 5562 के साथ 65 लीटर देशी शराब कीमत लगभग 7000 सहित पकड़ा गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम किताब सिंह पुत्र लाल रावत उम्र 24 साल निवासी तोर सुनाई थाना बडोनी का होना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध शराब व परिवहन में प्रयुक्त मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बडोनी रविन्द्र शर्मा,सउनि मान सिंह, आर पुष्पेंद्र,शिवराम गुर्जर, योगेंद्र,कमलेश,दिलीप,कि अहम भूमिका रही।
यह खबर भी पढ़े: प्रदेश का पहला विशालकाय मछली नुमा फिश एक्वेरियम जल्द होगा कोरिया में, वाटर टूरिज्म को बढ़ावा देने झुमका बांध में हो रही बोटिंग