बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी के विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत कस्बे की मुख्य सड़क बदहाल और क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसके लिए बजट मंजूर होने के बाद भी लंबे अरसे से सड़क के दोनों और सीमेंट के ब्लॉक उखड़ रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य शुरु किया लेकिन दोनों ओर ब्लॉक खड़े कर कंक्रीट बिछाकर कार्य लंबे समय से बंद पड़ा है। यहां डाली गई कंक्रीट से यात्री चोटिल हो रहे हैं। उधर ग्रामीणों ने भी पंचायत चुनाव प्रचार पर इलाके में आए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, मंत्री भंवरसिंह भाटी से अधूरी सड़क का कार्य शुरु कराने की मांग की।
व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेशलाल पंचारिया, समाजसेवी किशोर सहित अनेक ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर यह निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।
यह खबर भी पढ़े: शनिवार को गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, कोरोना वैक्सीन पर कर सकते हैं बड़ी घोषणा