लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हावड़ा से कानपुर ले जा रहे सोने के बिस्किट के साथ तस्कर को राजकीय रेलवे पुलिस ने गुरुवार को पकड़ लेने की बात सामने आयी है। बताया गया है कि सोना की कीमत 64 लाख रुपये आंकी गई है।
सूत्रों के मुताबिक तस्कर सोना हावड़ा से कालका मेल ट्रेन से लेकर आया था और कानपुर जाने की फिराक में था। किसी को शक न हो इसलिए जंक्शन पर उतर गया और कानपुर जाने वाली दूसरी ट्रेन का इंतजार करने लगा।
जयपुर में प्लॉट: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में, मात्र 2.30 लाख Call:09314188188
उसी समय जीआरपी कोतवाली प्रभारी आरके सिंह के नेतृत्व में मुस्तैद जवानों ने उसे पकड़ लिया। विभाग के अधीक्षक एमए कपासी जीआरपी कोतवाली पहुंचे और सोने को कब्जे में लिया।
MUST WATCH & SUBSCRIBE
तस्कर किशन कुमार प्रयागराज जिले के तुलसीपुर थाना करैली का निवासी है।