शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के थाना निगोही पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार एवं पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि क्षेत्राधिकारी सदर महेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक निगोही मनोहर सिंह के नेतृत्व में शुकवार को पुलिस को बड़ी सफ़लता मिली है। पुलिस टीम ने बीसलपुर रोड पर पतराजपुर तिराहे के पास से 25 हजार के इनामी निगोही क्षेत्र के ग्राम तालगांव निवासी उवैस को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी के अनुसार, इनामी बदमाश के कब्जे से पुलिस को अवैध असलाह व कारतूस भी बरामद हुआ है।उन्होंने बताया उवैस थाना निगोही पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के मामले में पिछले काफी समय से फरार चल रहा था।
यह खबर भी पढ़े: CWC बैठक में अहमद पटेल और तरुण गोगोई को दी श्रद्धांजलि, उनके योगदान को किया याद