अजमेर। तीर्थ नगरी पुष्कर में पुलिस ने सांड बाबा के मंदिर के पीछे स्थित एक होटल में दबिश देकर दो युवतियां, दो युवक व एक दलाल सहित पांच लोगों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। सीओ ग्रामीण रामनिवास विश्नोई ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की सांड बाबा के मंदिर के पीछे स्थित एक होटल में अवैध गतिविधियां चल रही हैं और देह व्यापार के लिए बाहर से लड़कियां लाकर व्यापार करवाया जाता है। मुखबिर की सूचना पर सीआई राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता ने होटल में दबिश दी इस दौरान होटल के अंदर कोलकाता की दो युवतियां व दो युवक और एक दलाल को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पांचों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले में होटल संचालक सहित मैनेजर व अन्य से भी पूछताछ कर रही है। वहीं आसपास के क्षेत्र के लोगों ने सीओ ग्रामीण को बताया कि इस होटल में लंबे समय से देह व्यापार का कार्य चल रहा है जिसके चलते आसपास के क्षेत्र के लोग का माहौल खराब हो रखा है।
यह खबर भी पढ़े: यूपी सरकार ने विश्वविद्यालय और कॉलेजों को खोलने की दी अनुमति, जारी किए नए नियम