गोदावरी। कुछ ही दिन पहले जुर्म का एक मामला आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले से सामने आया है जहां 2 रुपए को लेकर हुई बहस में एक शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने यह सूचना दी। ये वारदात काकीनाडा ग्रामीण ब्लॉक के वलासपकला ग्राम में बीते शनिवार को हुई।
पुलिस का बताना है कि, सुवर्णाराज एक साइकिल की दुकान पर अपनी साइकिल के टायर में हवा भराने गया था। उसके पास 2 रुपए नहीं थे। इस बात को लेकर उसकी दुकान के मालिक सांबा से बहुत बहस हो गई। सुवर्णाराजू मजदूरी का काम करता है।
यह खबर भी पढ़े:महिला से चलती कार में रेप के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर फेंका, एक आरोपी गिरफ्तार
सांबा के जरिए उसे गाली दिए जाने पर उसने कथित तौर पर उससे मारपीट प्रारंभ कर दी। इससे नाखुश होकर सांबा के मित्र अप्पा राव ने एक लोहे की रॉड उठाई एवं स्वर्णाराजू के सिर पर काफी जोर से मार डाली। स्थानीय लोगों ने शख्स को काकीनाडा के सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां वो उपचार के दौरान मर गया।
पुलिस ने सांबा तथा अप्पा पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। तत्पश्चात सांबा को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि मुख्य आरोपी मौके से नौ दो ग्यारह है।