राजगढ़। जिला प्रशासन, पुलिस और नगरपालिका अमला ने गुरुवार सुबह हाइवे-52 स्थित ग्राम कटारियाखेड़ी में दबिश देकर कच्चा माल सहित हाथ भट्टी शराब बनाने के स्थानों को नष्ट किया और मौके से अंग्रेजी, देशी और हाथ भट्टी की शराब जब्त की। जिले में अवैध शराब की बिक्री, संगहण और परिवहन पर पाबंदी लगाने की मंशा से कलेक्टर नीरजकुमारसिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर हाइवे-52 स्थित ग्राम कटारियाखेड़ी में संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई। प्रशासन, पुलिस और नगरपालिका अमला ने इस दौरान कच्ची शराब बनाने वाली भट्टियों को नष्ट किया।
पुलिस ने अजय पुत्र कैलाश कंजर निवासी कटारियाखेड़ी की दुकान से 10 पेटी देशी प्लेन मदिरा और छह पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की, जिसकी कीमत 98 हजार रुपये बताई गई है। वहीं सोनी पुत्र नवल कंजर के बाड़े से ड्रम में रखी दो सौ लीटर हाथ भट्टी की शराब जब्त की, जिसकी कीमत 30 हजार रुपये बताई गई है। उधर राम पुत्र कंवरलाल कंजर के घर के दालान से 200 लीटर का हाथ भट्टी शराब का ड्रम जब्त किया, जिसकी कीमत 30 हजार रुपये है।
देहात ब्यावरा थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। कार्रवाई के दौरान एएसपी एसआर.डंडोतिया, एसडीएम,नगरपालिका अमला,बड़ी संख्या में पुलिसबल मौजूद रहा।
यह खबर भी पढ़े: मथुरा : प्रेमी युगल सुसाइड करने गेस्ट हाउस पहुंचे, प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, प्रेमी गिरफ्तार