जोधपुर। जिले के बालेसर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली। इस प्रेमी युगल ने पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दी। दोनों के शव शुक्रवार सुबह पेड़ से बंधे फंदे पर लटके मिले। बताया गया है कि लडक़ी की शादी आठ मार्च को ही हुई थी और उसके गुमशुदगी भी दर्ज हो रखी थी।मात्र 240000/- में टोंक रोड जयपुर में प्लॉट 9314166166
पुलिस को शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि बेलवा राणाजी गांव के एक युवक ने गुमानपुरा (देचू) गांव की रहने वाली लडक़ी के साथ पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी है। दोनों एक ही फंदे पर झूल गए। जानकारी के अनुसार यह युवक दूसरे गांव की लडक़ी से प्रेम करता था।
प्रेमिका की शादी गत 8 मार्च को को हुई थी। लडक़ी तीन दिन पहले लापता हो गई थी जिसके बाद देचू थाना में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज थी। सूचना मिलने पर देचू पुलिस भी मौके पर पहुंची।
MUST WATCH & SUBSCRIBE
वहीं लोगों को पता लगने पर घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। बताया जा रहा है कि युवती के परिजनों ने उसके विरोध करने के बावजूद अन्यत्र शादी कर दी। इसके बाद युवती अपने प्रेमी के साथ निकल गई और दोनों ने फंदे पर झूलकर जान दे दी।