जोधपुर। केंद्रीय कारागाह से एक दंडित बंदी पैरोल लेकर गया। मगर वह नहीं लौटा। पुलिस ने केस दर्ज किया और मंगलवार को उसे फिर गिरफ्तार कर जेल में दाखिल करवाया। रातानाडा पुलिस ने उसकी फरारी का केस दर्ज किया था।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि दंडित बंदी काजी साहब की होटल के पीछे गुलजारपुरा क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद युसुफ पुत्र सइदुल्ला खान उर्फ लाडू गत दिनों पैरोल पर गया था। लेकिन पैरोल अवधि पूरी होने के बावजूद वापस जेल नहीं पहुंचा। पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज किया और उसे फिर से गिरफ्तार कर जेल में दाखिल करवा दिया। उसके खिलाफ फरारी का अलग से केस दर्ज हुआ है।
यह खबर भी पढ़े: मथुरा : प्रेमी युगल सुसाइड करने गेस्ट हाउस पहुंचे, प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, प्रेमी गिरफ्तार