जोधपुर। निकटवर्ती बिलाड़ा तहसील में मेडिकल की दुकान चलाने वाले शख्स को किसी शातिर ने उसके पुत्र का कॉलेज दाखिला करवाने के नाम पर खाते से 63 हजार की नगदी साफ कर दी। ठगी का प्रकरण पुलिस ने दर्ज किया है। बिलाड़ा पुलिस ने बताया कि झाक हाल राठौड़ मेडिकल स्टोर सोजती गेट बिलाड़ा निवासी भगवानराम पुत्र लाभूराम सीरवी ने यह रिपोर्ट दी।
इसमें पुलिस को बताया कि शाम के समय अज्ञात व्यक्ति ने उसको फोन करके बताया कि उसके पुत्र का कॉलेज में एडमिशन करवाना चाहते है तो उनके बताए नंबर पर लिंक भेज रहे है। जिससे उसके पुत्र का कॉलेज दाखिला हो जाएगा। इस पर झांसे में भगवानाराम ने उस शख्स को बैंक संंबंधी जानकारी भी दे दी। बाद में उसके खाते से अलग अलग किश्तों में 63 हजार रूपए पार हो गए। इस बारे में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
यह खबर भी पढ़े: Corona Effect: दिल्ली हाईकोर्ट ने अदालतों में कामकाज की मौजूदा व्यवस्था 16 जनवरी तक बढ़ाई