डेस्क। सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के बसडीला- नटवर सेमरिया चंवर में एक युवक की चाकू मार कर हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए उसे पेट्रोल छिड़क कर जला दिया गया ।इसकी प्राथमिकी शनिवार को थाने में दर्ज की गयी । बताया जाता है कि राष्ट्रीय राज्य मार्ग 85 से सटे बसडीला एवं नटवर सेमरिया गांव के बीच चंवर में एक युवक का जला हुआ शव शनिवार को दोपहर में बरामद किया गया ।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद किया । शव लगभग 20 वर्षीय युवक का है । युवक की चाकू मार कर हत्या की गयी है और हत्या करने के बाद शव को पेट्रोल छिङक कर जलाया गया है । चंवर में शव बरामद होने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना स्थल पर काफी भीड़ जमा हो गयी । हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी है । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है । थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना एक- दो दिन पहले की प्रतीत हो रही है । शनिवार को दोपहर के समय नटवर सेमरिया गांव के कुछ युवक पशु चराने गये । इसी दौरान युवकों ने शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची । शव को ऐसी जगह पर फेंका गया था, जहां कोपा तथा मांझी थाने की सीमा मिलती है। शव कोपा थाना एव मांझी थाना के सीमा पर पइन में झाड़ी में रख कर शरीर पर पेट्रोल छिङक कर जलाया गया था । घटना स्थल से पुलिस ने पेट्रोल का बोतल एवं माचिस भी बरामद की है।
थानाध्यक्ष का कहना है कि साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है । पुलिस के मुताबिक युवक पैर में बांंधने वाला सैंडिल पहने हुए था। पीला एवं उजले रंग का शर्ट एवं स्वेटर भी पहने हुए था । शव के कुछ हिस्सों को कुत्ते खा गये थे। शरीर पर चाकू मारने के भी निशान हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया है ।
जयपुर में प्लॉट: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में, मात्र 2.30 लाख Call:09314188188
MUST WATCH & SUBSCRIBE
थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की हत्या कहीं और की गई है। साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से ही शव जलाकर फेंका गया है । फिलहाल शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है ।